नई दिल्ली, जून 20 -- दो बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ अय्य़ाशी के लिए खौफनाक साजिश रची है। पहले पति को परिवार वालों से अलग कराया। इसके बाद अपने दो बच्चों को जहर देकर मार डाला। अचानक दो मासूमों की मौत से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेने की कोशिश की तो उसका भी विरोध किया। पुलिस ने हुड़की दी तो एक न चली और पोस्टमार्टम के बाद विवाहिता की साजिश का खुलासा हो गया। मामला यूपी के मुजफ्फरनगर का है। यहां भोपा थाना क्षेत्र के गांव रुड़कली तालिब अली निवासी वसीम की सात साल पहले मुस्कान से दूसरी शादी हुई थी। वसीम चंडीगढ़ में वेल्डिंग का काम करता है। गांव में पत्नी मुस्कान पांच वर्षीय बेटे अरहान और 12 माह की अनाया के साथ रहता थी। इसी दौरान मुस्कान का अवैध संबंध गांव के ही एक युवक से हो गया। बताते हैं कि इसी युवक के कारण उसने वसीम को परिवार से अल...