रामपुर, फरवरी 4 -- प्रेमी शादी से मुकरा तो युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने युवती को बाजपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान युवती की मौत से घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना किसी पुलिस कार्रवाई के युवती का अंतिम संस्कार कर दिया। मामला थाना गंज क्षेत्र के गांव से जुड़ा हुआ है। गांव निवासी एक युवती उधम सिंह नगर की एक फैक्ट्री में काम करती थी। 5 साल से युवती का प्रेम प्रसंग एक युवक के साथ चल रहा था। युवती जब भी शादी के लिए कहती युवक कुछ दिन रुकने की बात कह कर टाल देता था। बताते हैं तीन दिन पहले युवती ने शादी की जिद की तो उसके प्रेमी युवक ने शादी से साफ इनकार कर दिया। इस दौरान युवती ने प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया। धोखेबाज प्रेमी से आहत युवती ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ द...