छपरा, फरवरी 27 -- छपरा, हमारे संवाददाताl शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में गुरुवार को उस वक्त रोना पीटना शुरू हो गया जब इस गांव के रहने वाले 30 वर्षीय राज नारायण राय ने पंखे की सीलिंग की कुंडी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना के पीछे का राज लोगों ने बताया कि वह जिस लड़की से प्यार करता था उस लड़की की शादी कुछ महीने पहले हो गई। उसके बाद से वह काफी परेशान रहता था और अंत में उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक घर में सोया हुआ था और उसी घर की छत में लगी पंखे की कुंडी में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिवार के लोगों ने घर के अंदर घुसकर देखा तो वह...