देवरिया, नवम्बर 10 -- देवरिया, निज संवाददाता: शहर के भीमखपुर रोड स्थित एक मकान में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी से विवाद हो गया। बवाल बढ़ने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमिका समेत दो युवती व प्रेमी समेत कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बाद में पुलिस ने प्रेमी का चालान कर दिया। उधर तरह-तरह की लोग बात कह रहे हैं। भीखमपुर रोड स्थित एक मकान में एक युवती रहती है। पति से दूरी होने के बाद वह किराये के कमरे में रहती है। वाहन चलाने वाले एक युवक से उसका एक वर्ष से प्रेम चल रहा है। किसी बात को लेकर हाल के दिनों में दोनों के बीच मनमुटाव था। रविवार की दोपहर बाद वह प्रेमिका से मिलने के लिए कमरे पर पहुंच गया। इस बीच दोनों के बीच विवाद हो गया और मारपीट भी हो गई। उधर मोहल्ले के लोग भी संदिग्ध गतिविधि होने की बात कहते हुए पुलिस को सूचना दे दिए...