गुड़गांव, नवम्बर 20 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। प्रेम प्रसंग में उपजे तनाव के चलते एक 23 वर्षीय युवक ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका के साथ गुरुग्राम के गढ़ी हरसरू रेलवे ट्रैक पर वंदे भारत ट्रेन के सामने कूदकर आत्म हत्या कर ली। मृतक युवक उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के सरैया निवासी और महिला भी युवक के गांव में रहती थी । जानकारी के मुताबिक युवक का गांव की ही रहने वाली 32 वर्षीय महिला के साथ पिछले छह महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला की शादी हो चुकी थी और वह तीन बचों की मां थी। महिला के पति की मौत जे बाद वह देवर के साथ रह रही थी और वह उसके साथ मारपीट करता था। उसके बाद ही महिला और युवक के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। बुधवार रात करीब 9 बजे युवक और महिला ने वंदे भारत ने गढ़ी हरसरू के पास एक ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मृत...