अमरोहा, अगस्त 18 -- प्रेम प्रसंग के चलते रविवार को डिडौली कोतवाली क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने मंदिर में सात फेरे लेकर शादी कर ली। परिजनों की नाराजगी के बावजूद युवती प्रेमी संग शादी करने की जिद पर अड़ी रही। आखिर में दोनों के परिजनों ने शादी के लिए रजामंदी दे दी। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का पड़ोसी गांव में रहने वाले एक युवक के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों घर से भागकर रविवार को थाने पहुंच गए और शादी कराने की जिद पकड़ ली। पुलिस ने दोनों के परिजनों को भी कोतवाली बुला लिया। समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन युवती प्रेमी संग विवाह करने पर अड़ी रही। आखिरकार परिजनों को झुकना पड़ गया। दोपहर में डिडौली स्थित एक मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई। धार्मिक रीति रिवाज संपन्न होने के बाद दोनों परिवारों ने नवदंप...