सोनभद्र, मई 17 -- रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की सुबह एक प्रेमी युगल ने पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों के शादी से मना करने पर नाराज होकर उन्होंने यह कदम उठाया। आत्महत्या करने से पूर्व दोनों ने शादी की रस्म भी निभाई। लड़की की मांग में सिंदूर था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पिपरी थाने के प्रभारी निरीक्षक नागेश सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय राजकुमार खरवार तथा 20 वर्षीय मनीषा खरवार एक दूसरे से पिछले कुछ समय से प्रेम करते थे। लगभग एक माह पूर्व दोनों को लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी, जिसमें दोनों को अलग-अलग रहने को कहा गया था। तभी दोनों ने कहा था कि अब हम अलग-अलग रहेंगे। शनिवार की सुबह दोनों ने घ...