प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 30 -- आपत्तिजनक जनक हालत में देखे गए प्रेमी युगल ने सोमवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर प्रेमिका के परिजन उसे लालगंज ट्रामा सेंटर ले गए। वहां उसकी मौत हो गई। जबकि प्रेमी के ननिहाल से आए लोग उसे लेकर रायबरेली चले गए। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि सांगीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 22 वर्षीय यवुती का इलाके के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बाद में युवक दिल्ली चला गया। वह नागपंचमी के त्योहार पर घर आया था। शाम को दोनों को गांववालों ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद प्रेमिका के पुराने खंडहर जैसे घर पर दोनों पहुंचे और जहरीला पदार्थ निगल लिया। घटना की जानकारी होते ही दोनों के परिजन पहुंचे और इलाज के लिए ले गए। मौके पर जहर की पुड़िया और दो गिलास पड़े मिले। प्रेमिका को लालगंज ट्र...