आगरा, नवम्बर 6 -- ढोलना थाना क्षेत्र के एक गांव के प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। प्रेमिका की निजी चिकित्सक के क्लीनिक पर उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि प्रेमी युवक का उपचार जारी जारी है। छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जानकारी ली है। मंगलवार की दोपहर करीब सवा दो बजे ढोलना के एक इंटर कालेज में पढ़ने वाली छात्रा को गांव के ही प्रेमी छात्र के साथ कासगंज में किसी ने देख लिया था। प्रेमी छात्र भी उसी गांव का रहने वाला है, जबकि वह ढोलना क्षेत्र के एक दूसरे इंटर कालेज में पढ़ता है। एक साथ देखे जाने के बाद डर की वजह से छात्र व छात्रा ने एक साथ विषाक्त का सेवन कर लिया। विषाक्त के सेवन की जानकारी के बाद परिवार के लोग...