गंगापार, मई 31 -- थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का पड़ोसी युवक के बीच चल रहे प्रेम-प्रसंग का मामला उस समय तूल पकड़ गया जब दोनों 25 मई की रात को घर से फरार हो गए। युवती के परिजनों ने युवक पर बहला-फुसलाकर जबरन शादी के लिए भगाने का आरोप लगाते हुए मऊआइमा थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर गांव के अंकित पटेल पुत्र दिनेश पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रेमी युगल को बरामद कर लिया। युवती ने पुलिस को बताया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से युवक के साथ गई थी। साथ ही, वह युवक से विवाह करने की जिद पर अड़ी हुई है। फिलहाल, पुलिस ने युवक को थाने में बैठा रखा है जबकि युवती का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और उसे न्यायालय में बयान के लिए प्रस्तुत किया गया है। पुलिस का कहना है कि न्यायालय के आदेश के अनुसार आगे की कार्रवाई की ज...