छपरा, मार्च 17 -- दाउदपुर (मांझी)। फेसबुक पर प्यार परवान चढ़ने के बाद प्रेमी प्रेमिका के गांव में पहुंचा तो ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को पकड़कर गांव के मंदिर में शादी करवा दी। इस संबंध में बताया जाता है कि सीवान जिले के पचरुखी थाना अंतर्गत आलापुर गांव निवासी चंदन मांझी को फेसबुक पर दाउदपुर थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली एक युवती से प्यार हो गया। युवक सीवान से दाउदपुर थाना क्षेत्र के पिलुई गांव पहुंचा था। गांव के बाहर दोनों के मिलने की भनक लगते हीं ग्रामीणों ने प्रेमी व प्रेमिका को रंगे हाथों पकड़ लिया और गांव के ही मंदिर में सैकड़ो ग्रामीणों की मौजूदगी में शादी करवा दी। बताया जाता है कि उक्त युवती की अगले महीने हीं शादी होने वाली थी। यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...