सोनभद्र, अक्टूबर 18 -- सोनभद्र, संवाददाता। प्रेमी युगल की हत्या के फरार आरोपी दो सगे भाईयों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। गुजरात से मिर्जापुर बुलाकर सोनभद्र में लाकर प्रेमी युगल की हत्या की गई थी। प्रेमिका का शव हाथीनाला तथा प्रेमी का शव दुद्धी के जंगल में फेंक दिया था। बिहार के पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव निवासी प्रेमी युगल को गुजरात से बुलाकर सोनभद्र में लाकर हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया गया था। 24 सितंबर को युवती का शव हाथीनाला थाना क्षेत्र के खोखा के जंगल में तथा छह अक्टूबर को युवक का शव दुद्धी के रजखड़ घाटी में मिला था। पुलिस ने आठ अक्टूबर को मामले का खुलासा करते हुए हत्यारोपी दो सगे भाईयों मुन्ना कुमार और राहुल उर्फ सिद्धार्थ पुत्रगण द्वारिका प्रसाद निवासी ग्राम मोतीपुर, थाना नौबतपुर, जिल...