खगडि़या, जून 19 -- खगड़िया । नगर संवाददाता शहर के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट रोड में एक प्रेमी युगल के साथ बुधवार को बेरहमी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। मारपीट की घटना में चौथम थाना क्षेत्र के खरैता गांव के रहने वाले मनखुश चौधरी के जख्मी होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि गत 25 मई को लड़की अपने घर से गायब थी। हालांकि परिजनों ने उसके अपहरण की शिकायत गंगौर थाना में आवेदन देकर की। हालांकि इसी बीच लड़की के परिजन व उनके ननिहाल (खरैता) के लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन पता नहंी चल पा रहा था। इसी बीच दोनों प्रेमी युगल बुधवार को कोर्ट में जा रहे थे कि लड़की के ननिहाल वालों की घेराबंदी में फंंस गए। इस बीच लड़के के साथ बेरहमी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि लड़की के भी साथ परिजनों ने मारपीट की है। घ...