उन्नाव, नवम्बर 25 -- नवई। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के जैतीपुर रेलवे स्टेशन के पास सोमवार सुबह चार बजे मालगाड़ी ट्रेन के सामने कूदकर प्रेमी युगल ने खुदकुशी कर ली। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया। परिजनों ने युवक का रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं युवती के परिजनों ने मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। दोनों गांवों में माहौल गमगीन रहा। युवक की दादी ने पोते के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई है। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक बीते कई सालों से पड़ोस के ही एक गांव निवासी एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। लेकिन जातीय बंधन की वजह से परिजन तैयार नही थे। रविवार रात को दोनों घर से निकले और जैतीपुर रेलवे स्टेशन के पास आ गए और सुबह करीब चार बजे कानपुर से लखनऊ जा रही ...