संभल, फरवरी 2 -- असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी युगल शनिवार रात अपने-अपने घरों से निकलकर पड़ोसी की छत पर एक-दूसरे से मिलने पहुंच गए। इसी दौरान प्रेमिका के परिजनों की नींद खुली तो उन्होंने युवती को घर में न पाकर खोजबीन शुरू कर दी। खोजबीन के दौरान परिजनों ने छत पर प्रेमी युगल को पकड़ लिया। देखते ही देखते उन्होंने युवक को पीटना शुरू कर दिया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। गांव में हंगामे के बाद मामला थाने तक जा पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाया और सुबह होने पर गांव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत में दोनों पक्षों की बात सुनी गई और आपसी सहमति के बाद निर्णय लिया गया कि प्रेमी युगल का विवाह करा दिया जाए। प्रेमिका के परिजन फैसले से असहमत थे। हालांकि, पंचायत और गांव के अन्य लोगों के समझाने पर विवाह के लिए तैयार हो गए...