गोपालगंज, दिसम्बर 26 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाना परिसर में बुधवार की रात जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले प्रेमी जोड़े कर्नाटक की फातिमा शेख और कल्याणपुर के निखिल कुमार अब खतरे से बाहर हैं। वर्तमान में दोनों का इलाज देवरिया के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मालूम हो कि बुधवार की रात भोरे थाने प्रेमी युगल ने जहर खा लिया था। थाना परिसर में हुई इस सनसनीखेज घटना के बाद आनन-फानन में दोनों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था। शुक्रवार को निखिल के पिता ने बताया कि जहर का असर अब काफी कम हो चुका है और दोनों होश में हैं। फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...