गोपालगंज, जुलाई 11 -- फुलवरिया,एक संवाददाता फुलवरिया थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल की मौत के मामले की पुलिस तफ्तीश कर रही है। एक ओर जहां युवती बेबी खातून का शव उसके घर की छत से झूलता मिला। इसके अगले दिन युवक बैतुल्लाह हुसैन उर्फ मिंटू का शव उसके चाचा के घर के बाहर खिड़की की छड़ से लटका मिला। इस घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हत्या और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। दोनों तरफ से कुल आठ लोगों को नामजद किया गया है। बेबी खातून के मामा शाहपुर बतरहां टोला, तकिया गांव के हैदर अली ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि बैतुल्लाह हुसैन उर्फ मिंटू ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर भांजी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया । जिससे वह आत्महत्या के लिए विवश हुई। साथ ही मिंटू के पिता रहमतुल्लाह शाह, भाई सेराज आलम और मां ...