मुरादाबाद, मई 24 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को प्रेमी के साथ निकाह करने की जिद पर अड़ी युवती को पिता और भाइयों ने लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। फिर भी युवती प्रेमी के साथ निकाह करने की जिद पर अड़ी रही। आखिरकार परिजनों ने हार मान ली और युवती को उसके हाल पर छोड़ दिया। देर रात युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने प्रेमी युगल का निकाह करा दिया। शनिवार को युवती के परिजन उसका रिश्ता दूसरे गांव में करने जा रहे थे। युवती ने प्रेमी को छोड़कर दूसरे के साथ विवाह करने से साफ इंकार कर दिया। पहले तो परिजन युवती को मनाने की मिन्नतें करते रहे, पर युवती अपनी जिद पर अडिग रही। रिश्तेदारों ने भी युवती को मनाने का प्रयास किया पर सफल नहीं हुए। पिता और भाइयों ने युवती को लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया, फिर भी युवती प्रेमी के साथ विवाह करने पर अड़ी र...