सहारनपुर, सितम्बर 5 -- शुक्रवार को सामाजिक लोगों ने दो युगल का कोतवाली के मंदिर में शादी करा दी। प्रेमी-युगल ने कोतवाली पहुंचकर शादी करने की गुहार लगाई थी। इससे पूर्व गुरुवार को भी एक प्रेमी युगल की शादी कराई गई थी। गंगोह की रहने वाली राधा और कैराना क्षेत्र के बराला गांव निवासी मोहित शुक्रवार को थाने पर पहुंचे और प्यार की दुहाई देते हुए कहा कि साहब हम दोनों पांच सालों से प्यार करते हैं। हमारे घर वाले हमारे प्यार के खिलाफ है आप हमारी शादी करा दो। पुलिस ने प्रेमी जोड़े के स्वजन को मौके पर बुलाकर फैसला कराने का प्रयास किया। इसी समय मौके पर मौजूद कैराना क्षेत्र के गांव बराला के प्रधान प्रतिनिधि हारून चौधरी, नौशाद और गंगोह क्षेत्र के गांव पीरमाजरा के पूर्व प्रधान इमरान ने दोनों के परिजनों को समझाया। इन लोगों ने कोतवाली में बने शिव मंदिर में दोन...