बदायूं, अगस्त 31 -- बदायूं। सहसवान कोतवाली क्षेत्र में प्रेम युगल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवती घर से लापता होकर अपने प्रेमी के साथ चली गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। इसी बीच युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें उसने अपने प्रेमी के साथ शादी करने का दावा किया है। लड़की ने कहा है कि वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ रह रही है और किसी के दबाव में नहीं है। साथ ही उसने घर वालों से अपनी जान को खतरा भी बताया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...