मथुरा, जून 13 -- मांट थाने के पुलिस कर्मियों के समक्ष उस वक्त असहज स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब एक प्रेमी युगल ने वहां पहुंच कर पुलिस से शादी की इजाजत मांगी। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रेमी युगल शुक्रवार दोपहर मांट थाने पहुंच गया। वहां पर दोनों ने थाना पुलिस को बताया कि वह दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और एक दूसरे के बिना नहीं रहा सकते हैं। उन्होंने पुलिस से कहा कि उन्हें शादी कि इजाजत दी जाए, वरना वह प्रयागराज उच्च न्यायालय शादी करने जायेंगे। जानकारी होने पर प्रेमी युगल के परिजन भी थाने आ गये। उन्होंने दोनों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन दोनों अपनी जिद पर अड़े रहे। इसके बाद देर शाम कस्बा चौकी प्रभारी अभिमन्यु मलिक ने प्रेमिका को एसडीएम के समक्ष पेश किया, एसडीएम ने उसके बयान नोट करने के बाद उन्हें मुक्त करते हुए पुलिस से क...