मऊ, अक्टूबर 1 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत वलीदपुर के मोहल्ला खिरिया निवासी एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर विदाई कराने गया तो घरवालों ने इनकार कर दिया। इसके बाद प्रेमिका खुद प्रेमी के साथ उसके घर चली आई। युवती के पिता ने घोसी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। मामले में घोसी और मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस की पहल के बाद दोनों के परिजनों की उपस्थिति में साक्ष्यों के आधार पर युवक और युवती को एक साथ रहने देने पर सहमति बनी। कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत वलीदपुर निवासी शुभम चौरसिया का अपने दूर के रिश्तेदार घोसी निवासी एक युवती से दो साल पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन बीतने के बाद दोनों प्रेमी प्रेमिका एक मंदिर में जाकर घरवालों की गैर मौजूदगी में आपस में शादी कर लिए। इस बीच 29 सितंबर को युवक जब युवती के घर पहुंचा औ...