मुजफ्फरपुर, मई 21 -- गायघाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों ने प्रेमी-प्रेमिका को आपत्तिजनक हालत में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। थाने पर प्रेमी युवक ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच तीन वर्षों प्रेम प्रसंग चल रहा है। बीते रविवार रात करीब एक बजे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा। गांव के कुछ लोगों की इसकी भनक लग गई और उन्होंने दोनों को पकड़ लिया। उधर, मंगलवार को प्रेमी और प्रेमिका के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने पंचायत की। इसमें दोनों पक्ष शादी कराने के लिए राजी हो गए। लेकिन, थाना पर पहुंचे दोनों पक्ष शादी कराने को लेकर आपस में भीड़ गए। बाद में बोचहां थाना क्षेत्र के शर्फुद्दीनपुर स्थित राधाकृष्ण मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई। थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति के बाद प्रेमी-प्रेमिका को पीआर बॉ...