अररिया, मई 6 -- फारबिसगंज,निज संवाददाता। स्थानीय एक गांव में प्रेमी प्रेमिका को सरेआम एक पेड़ से बांधकर पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोगों में कई तरह की बातें कही जा रही है। हालांकि हिन्दुस्तान घटना के वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन बताया जाता है कि घटना मझुआ पंचायत के भाग कुढ़ेली गांव का है। जहां रामपुर गांव का एक प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा था जिसके बाद युवती के परिजनों एवं ग्रामीणों ने युवक को युवती के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद मौके पर ही दोनों की जमकर पिटाई की गई। बताया जाता है कि इतने से भी मन नहीं भरा तो युवक एवं युवती दोनों को एक पेड़ से बांध दिया गया एवं सारेआम उसकी लाठी डंडों से पिटाई की गई। वायरल वीडियो में भी दिखाई दे रहा है कि एक ला...