रुडकी, फरवरी 8 -- वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे पर प्रेमी प्रेमिकाओं ने एक दूसरे को अपने प्यार का इजहार किया। किसी ने इस दौरान चॉकलेट दी तो किसी ने एक दूसरे को गिफ्ट दिए। बाजार में भी प्रपोज डे को लेकर अच्छी खासी चहल-पहल दिखाई दी। वेलेंटाइन वीक शुरू होने के साथ ही शहर में युवाओं के चेहरे भी खिल उठे हैं। एक दिन पहले जहां युवाओं ने गुलाब देकर रोज डे मनाया था। वहीं दूसरे दिन प्रपोज डे पर भी बाजार में अच्छी चहल-पहल दिखाई दी। इस दौरान युवा जोड़ों ने जहां एक दूसरे को अपने प्रेम का इजहार किया। वहीं बच्चों ने अपने माता-पिता और अभिभावकों ने अपने बच्चों को भी उनके प्रति अपना प्यार और दुलार जताया। शोभित कुमार और गीतांजलि ने बताया कि उन्होंने अपनी मम्मी को प्रपोज कर बताया कि वह उन्हें बेहद प्यार करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...