बरेली, फरवरी 25 -- कपड़ों के शोरूम की सेल्सगर्ल के खुदकुशी करने के मामले में उसके प्रेमी पर परिवार समेत आत्महत्या को उकसाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप लगाया कि शादी के बाद भी प्रेमी शारीरिक संबंध बनाने के लिए उसे ब्लैकमेल कर रहा था और उसके परिवार वाले पुलिस में शिकायत करने पर धमकी दे रहे थे। फतेहगंज पश्चिमी निवासी सेल्सगर्ल की मां ने इस मामले में बेटी के प्रेमी मौर्य मंदिर के पास रहने वाले अतुल पांडेय, मां राखी पांडेय, भाई मितुल पांडेय, बहन मानसी और बहनोई पिंकू को आरोपी बनाया है। उनका कहना है कि अतुल करीब डेढ़ साल से उनकी बेटी के संपर्क में था और उनके घर तक आना-जाना था। दिखावे के लिए वह उनकी बेटी को बहन बताता था लेकिन शादी का झांसा देकर उसने बेटी से अवैध संबंध बना रखे थे। अतुल के परिवार वालों को इसकी जानकारी थी। इसके बावजूद...