बेगुसराय, सितम्बर 11 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। दो बच्चों को छोड़कर एक माह तक युवा प्रेमी के साथ तमिलनाडु में रही। पुलिस दबाव में बुधवार की रात प्रेमी बादल के साथ घर लौटी तो प्रेमी उसे अपने साथ रखने से मुकर गया। इससे विचलित होकर उक्त महिला ने गुरुवार को गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटी एघु निवासी अमरेश कुमार दास की पत्नी 24 वर्षीया सपना देवी थी। परिजनों ने उसके खुदकुशी करने की जानकारी पुलिस को दी। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतका के पति अमरेश कुमार ने बताया कि वह टाइल्स मिस्त्री है। वह एक साल से मजदूरी के लिए बाहर था। उसके पिता के द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नी पड़ोसी बादल के साथ प्रेम प्रसंग में भाग गयी है। उन्हें दो बेटे हैं। पत्नी के...