नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- बिहार के भागलपुर में एक किराए के लॉज में रह रहे राजस्थान के रहने वाले राजन उर्फ सेठ भारती (28) ने बुधवार देर रात फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। वह ललमटिया चौक पर राजस्थानी जलेबी बेचने का काम करता था। घटना ललमटिया थाना क्षेत्र की है। मामला प्रेम प्रसंग का है। पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। प्रेमी दो बच्चों का बाप होते हुए उस युवती से शादी की जिद पर अड़ा था। मृतक का पैतृक घर राजस्थान पाली बताया जाता है। शादीशुदा व्यक्ति के आत्महत्या करने की सूचना सबसे पहले शाहकुंड की रहने वाली उसकी प्रेमिका ने पुलिस को दी। मृतक शादी की जिद को लेकर उसे वीडियो कॉल पर जान देने की धमकी दे रहा था। पुलिस के मुताबिक लड़की मृतक के कमरे के पास टमटम चौक से होकर गुजर रही थी। इसी बीच उसने मोबाइल से घटना की पूरी व...