मुंगेर, नवम्बर 14 -- तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर शहर की एक पॉश कॉलोनी से लापता हुई नाबालिग की प्रेम कहानी अब फिल्मी मोड़ ले चुका है। शादी की नीयत से घर से भागी नाबालिग को तारापुर पुलिस ने बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के पतवारा गांव से बरामद किया। जानकारी के अनुसार लड़की के पिता ने नाबालिग पुत्री के खोजबीन को लेकर तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। दर्ज कराये गये प्राथमिकी में नगर पंचायत क्षेत्र के एक युवक पर शादी की नीयत से बेटी को भगाने का आरोप लगाया। पुलिस जांच में सामने आया कि किशोरी खुद ही कथित प्रेमी को रणगांव मंदिर बुलाने गई थी, जहां दोनों ने शादी की योजना बनाई। युवक ने अपने एक रिश्तेदार को बुलाया और अपने नाबालिग प्रमिका को यह कहकर उसके हवाले कर दिया कि वह दो-तीन दिन में लौटकर शादी करेगा। इस बीच पुलिस ने प्रेमी को गि...