हिन्दुस्तान संवाददाता, अक्टूबर 2 -- यूपी के प्रयागराज में एक युवक ने पहले प्रेमिका से व्यापार के नाम पर एक लाख रुपये लिए फिर प्रेमिका के साथ जबरदस्ती की। इसके बाद भी नहीं माना और आरोपी ने बाइक में दुपट्टे से हाथ बांधकर युवती को घसीटा। हालांकि पुलिस मारपीट का मामला बता रही है। मामले में युवती ने शिकायत दर्ज करवाई है। मामले में जांच चल रही है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा थानाक्षेत्र की एक 22 वर्षीय युवती का गांव के ही एक युवक से पिछले दो साल से प्रेम संबंध चल रहा है। युवक ने नया व्यापार शुरू करने के नाम उससे एक लाख रुपये मांगे। युवती ने प्रेमी के लिए एक लाख रुपये का इंतजाम कर दिया। इसके बाद युवती बुधवार रात एक लाख रुपये लेकर गांव के बाहर मिलने पहुंची। यह भी पढ़ें- चोरी के शक में हिस्ट्रीशीटर को लगाया करंट, सच उगलवाने को यातनाएं,...