वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 18 -- यूपी के बरेली में महिला को इंजेक्शन देकर उसके कथित प्रेमी ने बेहोश कर दिया और फिर उसके साथ मार-पीट कर उसका सिर फोड़ दिया। उसके कपड़े फाड़ दिए और बिथरी-फरीदपुर हाईवे पर मंगलवार की देर रात फेंककर भाग निकला। महिला को हाईवे पर लोगों ने पड़े देखा तो पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। होश में आने पर महिला की पहचान हुई। पुलिस ने शुरूआती जांच के बाद उसके कथित पति/प्रेमी को पकड़ लिया है और पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार मूलत: बदायूं के बिल्सी की रहने वाली महिला ने बरेली के निजी मेडिकल कालेज से एएनएम की पढ़ाई की है और नकटिया के पास एक निजी अस्पताल में करीब 6 माह तक नौकरी की। वह एक डॉक्टर के साथ लिव-इन-रिलेशन में रहती है। बीते मंगलवार की रात वह बिथरी-फ...