कोडरमा, मई 21 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिले के जयनगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका का अश्लील वीडियो बनाया। इसके बाद इस वीडियो को उस युवक के पास भेज दिया, जिस युवक के साथ उसकी प्रेमिका की शादी होनी थी। मामला यहीं तक नहीं रुका। अश्लील वीडियो मिलते ही जिस युवक से शादी होनी थी उसने भी रिश्ता तोड़ते हुए इस वीडियो को वायरल कर दिया। जब यह बात लड़की की परिजनों को पत चला तो वे पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए जिस युवक से लड़की की शादी होनी थी उसे भी मंगलवार को जेल भेज दिया। आपको बताते चलें कि इससे पहले पुलिस लड़की का वीडियो बनाने वाले आशिक को भी जेल भेज चुकी है। पुलिस की ओर से बताया गया कि पहले 18 अप्रैल को लड़की के आशिक को जेल भेजा जा चुका है। मगर जेल जाने से पहले उसने यह वीडियो...