बेगुसराय, जून 29 -- बखरी, निज संवाददाता। इश्क में फरेब कोई नई बात नहीं है लेकिन दगाबाजी ऐसी कि अपनी मोहब्बत को जिस्म के बाजार में धकेल दिया। ऐसा ही हैरान करने वाला एक खुलासा बखरी पुलिस ने किया है। करीब 9 महीने पहले पटना में एक युवक से एक लड़की को प्यार हुआ। दोनों के बीच इश्क परवान चढ़ने लगा। दोनों ने शादी करने का फैसला किया और लड़की अपने पटना स्थित घर से भाग कर युवक के साथ निकल गई। मंदिर में शादी हुई और फिर युवक ने कहा कि उसका एक रिश्तेदार बेगूसराय के बखरी इलाके में रहता है। हम लोग वहीं रहेंगे। उक्त दोनों उस कथित रिश्तेदार के घर भी पहुंचे लेकिन दरअसल यह रिश्तेदार का घर नहीं बल्कि देह व्यापार का अड्डा था। बखरी के नदैल घाट मीरकलापुर में देह व्यापार के धंधेबाजों पर पुलिस ने धावा बोला है जिसमें पुलिस ने अवैध रूप से जिस्मफरोशी कराने के मामले म...