गोड्डा, जुलाई 4 -- बसंतराय। बसंतराय थाना क्षेत्र में एक लड़की को प्यार करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। बसंतराय पुलिस ने बीते 17 अप्रैल को धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत रब्बीडीह गांव निवासी खुशरवि खातून (24) पिता मुहम्मद हारून अंसारी का शव बसंतराय थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव के बहियार से बरामद किया था। आरोप है कि उसके प्रेमी ने ही उसकी हत्या कर शव को यहां फेंक दिया। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी प्रेमी थाना अंतर्गत परबत्ता गांव निवासी मुहम्मद मुजफ्फर उर्फ (लेंगडु) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव ने बताया कि लड़की की मां ने बीते 17अप्रैल को बसंतराय थाना में महगामा थाना क्षेत्र के पिपरा भंडारी डीह गांव निवासी रेजाउल आलम पिता सरमन आलम पर हत्या करने के आरोप में कांड संख्या 28/25 दर्ज कराया था।जिनके...