मिर्जापुर, जून 4 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का गर्भपात कराने के बाद शादी से इनकार कर दिया। प्रेमिका ने प्रेमी के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया। प्रेमिका ने पुलिस पर आरोपी प्रेमी को भगाने का आरोप लगाया है। थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक का अपने ही थाना क्षेत्र के दूसरे गांव की युवती से प्रेम हो गया। प्रेम परवान चढ़ने पर प्रेमी अपनी प्रेमिका से शादी करने का वादा किया। दोनों साथ में लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। लिव इन रिलेशनशिप में रहते हुए दोनों को सात वर्ष बीत गए। युवती का आरोप है कि प्रेमी से कई बार शादी करने की बात कही, लेकिन वह अपने बड़े भाई की शादी होने के बाद ...