नई दिल्ली, जून 18 -- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सरपतहां क्षेत्र में सराय मोहिउद्दीनपुर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में मंगलवार को पति के सामने उसकी पत्नी की मांग में प्रेमी ने सिंदूर डालकर अपना बना लिया। इसके पर दोनों के खुश रहने की कामना कर पति ने उन्हें भरे मन से विदा कर दिया। पूरे घटनाक्रम को लेकर लोगों में काफी चर्चा रही। सराय मोहिउद्दीनपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी खेतासराय क्षेत्र में दो साल पहले हुई थी। युवक अपनी दुल्हन विदा कराके घर लाया। उधर, युवती युवक के साथ शादी करके ससुराल तो चली आई पर उसका का प्रेम संबंध एक अन्य युवक के साथ था। वह ससुराल में कुछ समय रहने के बाद अपने मायके गई। मायके पहुंचने के बाद प्रेमी से मिलने पर सिलसिला फिर शुरू हो गया। कुछ दिन बाद वह अपने प्रेमी के साथ चली गई। वह बात पति को पता चली। इसके ब...