देवघर, मई 15 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में बुधवार दोपहर प्रेम संबंध से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया। करीब 12 बजे एक किशोरी ने अपने प्रेमी को बार-बार फोन किया, लेकिन जब फोन नहीं उठाया गया तो आहत होकर उसने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन आनन-फानन में किशोरी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर डॉ. अनिल कुमार ने प्राथमिक उपचार कर उसे वार्ड में भर्ती कर लिया। डॉक्टरों के अनुसार, किशोरी की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन निगरानी में रखा गया है। वहीं, घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और किशोरी के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...