नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- गुजरात से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक 17 साल की लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। प्रेमी ने पिता को चाकूं घोंप दिया और बेटी खड़ी होकर देखती रही। इत ही नहीं बेटी ने पिता ड्रग्स भी दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को बाल संरक्षण गृह भेज दिया। पीड़ित की पहचान शाना चावड़ा के तौर पर हुई है। वह अपनी नाबालिग बेटी और 24 साल के रंजीत गजेंद्र वघेल के रिश्ते के खिलाफ थे। जुलाई में दोनों भी गए थे जिसके बाद पिता ने रंजीत के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने पोक्सो के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया लेकिन अगस्त में उसे बेल मिल गई। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद दोनों ने शाना चावड़ा की हत्या की साजिश रची। 16 दिसंबर को बेटी ने अपने-माता-पिता को बेहोश...