बदायूं, जुलाई 4 -- बदायूं, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में प्रेम प्रसंग ने उस समय तूल पकड़ लिया जब युवक ने प्रेमिका से शादी न हो पाने की मायूसी में प्रेमी युवक ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। घर में रखी चूहे मार दवा निगलने से उसकी हालत बिगड़ गई। जब प्रेमिका को इसकी जानकारी मिली तो वह आननफानन में उसे जिला अस्पताल ले गई। समय रहते इलाज मिलने से युवक की जान बच गई। अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रेमी युवक के परिवार के रिश्तेदार ने बताया कि युवक और युवती एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं और दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते हैं। दोनों शादी करना चाहते हैं, लेकिन जातीय बंधन उनके प्रेम में दीवार बन गया है। युवती के घरवाले इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे, जिससे युवक मानसिक रूप से काफी परेशान था। इसी तनाव में उसने जहरीला पदार्थ खा ...