लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- ढुआ थाना क्षेत्र के परमोधापुर गांव की एक नवयुवती ने सोमवार सुबह अपने घर के कमरे में गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। उस समय घर पर उसके अलावा कोई नहीं था। उसके माता-पिता ने गांव के ही युवक पर प्रेम-प्रसंग के बाद शादी से इंकार कर देने पर बेटी के यह कदम उठाने की बात कही है। परमोधापुर गांव के रामप्रसाद मौर्य की 18 वर्षीया बेटी काजल ने सोमवार सुबह घर के कमरे के कुडे में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। उस समय उसके पिता खेत और मां गांव के प्राइमरी स्कूल में खाना बनाने गई थी। खेत से वापस आने पर बेटी का शव फंदे से लटकता देख रामप्रसाद की चीख निकल गई। उन्होंने अन्य लोगों की सहायता से शव को नीचे उतारा। सूचना पर एसओ विवेक उपाध्याय मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। काजल की मां सुनीता ने बताया कि उनकी बेटी से ...