छपरा, अगस्त 8 -- मशरक की युवती को प्रेमी संग पुलिस ने फरीदाबाद से बरामद किया मशरक। एक संवाददाता मशरक थाना क्षेत्र से पांच माह पूर्व भगाई गई नाबालिग किशोरी को मशरक पुलिस उसके प्रेमी संग फरीदाबाद से बरामद कर मशरक लायी। इस दौरान आने के क्रम में प्रेमी ने अपने पास रखे कलम से हमला कर पुलिसकर्मी व किशोरी की चाची को घायल कर दिया। जानकारी हो कि निजी वाहन से दोनों को किशोरी की चाची पूजा देवी, पति प्रमोद कुमार से साथ मशरक थाना के सअनि सौरभ कुमार , महिला पुलिस रूबी कुमारी लेकर मशरक लौट रहे थे। तभी रास्ते में युवती के प्रेमी ने अपने पास छुपा कर रखे नुकीले पेन से एकाएक सभी पर वार कर भागने का असफल प्रयास किया। किंतु जख्मी पुलिसकर्मी व युवती की चाची ने जख्मी हालत में भी उसे कामयाब नहीं होने दिया। जख्मी सभी का इलाज मशरक अस्पताल पहुंचने पर डा चंद्रशेखर सि...