मेरठ, जुलाई 18 -- खतौली गंगनहर में गुरुवार को मेरठ निवासी युवती ने जान देने के इरादे से छलांग लगा दी। यह देख पीएसी के गोताखोरों ने तुरंत युवती को नहर से बाहर निकाल लिया। पुलिस ने युवती को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। शास्त्रीनगर मेरठ निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि उसका कई वर्षों से अपने ही समाज के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। प्रेमी किसी बात से नाराज है। इस पर युवती गुरुवार को ऑटो से खतौली गंगनहर पहुंची और पुल से गंगनहर में छलांग लगा दी। युवती को डूबता देख पीएसी के गोताखोरों ने उसे गंगनहर से बाहर निकाला। पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...