मुजफ्फरनगर, जून 21 -- यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां प्रेम संबंधों में बाधा बनने पर एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही दो बच्चों की हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान महिला ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसका प्रेमी खर्च नहीं उठा रहा था इसलिए बच्चों की हत्या कर दी। मोरना क्षेत्र के गांव रुड़कली तालिब अली मे जन्म देने वाली मां मुस्कान द्वारा आशिक जुनैद संग मिलकर दो मासूम बच्चों के कत्ल करने की घटना ने हर किसी को झकझोर दिया। महिला ने पहले पुलिस को भी बरगलाने का प्रयास किया लेकिन जांच के बाद मासूमों की हत्या का राज सबके सामने आ गया। मुस्कान ने बताया कि प्रेमी बच्चों का खर्च उठाने से इनकार कर रहा था इसलिए उसने दोनों बच्चों को मार डाला। एस...