समस्तीपुर, नवम्बर 10 -- उजियारपुर। थाना क्षेत्र के महिसारी वार्ड संख्या 8 में शनिवार की सुबह एक पेड़ से प्रेमी जोड़े के लटकते शव की बरामदगी मामले में उजियारपुर पुलिस ने रविवार को हत्या करने का केस दर्ज किया है। प्रेमी का भाई विभूतिपुर के केराई निवासी अच्छेलाल सिंह का पुत्र विकास कुमार के आवेदन पर दर्ज केस का पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है। इसमें प्रेमी पंकज कुमार उर्फ अभिषेक कुमार की हत्या करने की आशंका का आरोप लगाया गया है। कांड में प्रेमिका प्रीति कुमारी के चाचा रंधीर सिंह पर हत्या करके दोनों का शव पेड़ से लटका कर घटना को आत्महत्या का रूप देने की आशंका जताई गई है। जबकि पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रेमिका के स्वजनों की ओर से कोई आवेदन फिलहाल नहीं मिलने की बात बताई गई है। इस बीच पुलिस घटना से जुड़े सभी बिंदुओं की जांच शुरू कर दी है। वहीं महि...