प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 24 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के एटीएल ग्राउंड में बैठे प्रेमी जोड़े की फोटो खींचकर वायरल करने की धमकी देकर वसूली करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में युवक की शिकायत पर पुलिस ने अपनी ओर से तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव का युवक शाम को प्रेमिका के साथ एटीएल ग्राउंड पहुंच गया। वहां बाइक से पहुंचे तीन युवक दोनों की फोटो खींचने के साथ वीडियो बना लिया। उसे परिजनों को भेजने और वायरल करने की धमकी देकर रुपये की मांग करने लगे। आरोप है कि युवक-युवती के पास मौजूद आठ हजार रुपये नकद और दो हजार रुपये ऑनलाइन ले लिया। इसके बाद भी 10 हजार रुपये और न देने पर वायरल करने की धमकी दी थी। युवक ने मामले में पुलिस से शिकायत कर दी। ...