कोडरमा, मई 23 -- झुमरी तिलैया। थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी स्कूल रोड निवासी बालिग प्रेमी जोड़े ने गुरुवार को तिलैया थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। जानकारी के अनुसार, प्रेमी जोड़ा विगत चार दिनों से अपने घर से भागे हुए थे। लड़की के पिता ने इसे लेकर थाना में मामला दर्ज कराया था। उक्त लड़की की शादी दो जून को होने वाली थी। शादी को लेकर सारी तैयारियां हो चुकी थी। थाना में आवेदन देने के बाद पुलिस प्रेमी जोड़े की तलाश में लग गई। इस बीच गुरुवार को प्रेमी जोड़े ने थाने में आकर आत्मसमर्पण कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...