संवाददाता, सितम्बर 24 -- यूपी के उरई से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां नदीगांव क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी व खुद की पिटाई से आहत युवती ने बुधवार सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। दो दिन पहले प्रेमी जोड़े को बात करते हुए युवती की मां ने पकड़ा था। सरेआम दोनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया था। इसका वीडियो भी सोशल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 19 वर्षीय युवती का पड़ोसी गांव के रहने वाले युवक से प्रेम-प्रसंग था। बीते रविवार को युवक-युवती से मिलने उसके घर आया था। इसकी भनक लगते ही युवती की मां खेतों से घर पहुंची और दोनों को बात करते हुए पकड़ लिया। उसने बेटी और युवक पर चप्पलें और डंडे बरसाने शुरू कर दिए। हो-हल्ला मचने पर अन्य परिजन भी जुट गए और युवक को गिरा-गिराकर पीटने लगे। युवती अपने...