पीलीभीत, अगस्त 13 -- बरखेड़ा। एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव निवासी एक युवती 29 जुलाई को उसके भाई के साथ भाग गई थी। इस पर युवती ने परिजनों ने उसके भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने उसके भाई को जेल भेज दिया। इसके बाद उसके ससुराल ने युवती के घर वालों से शिकायत की। कहा कि युवती उसके घर न आए। आरोप है कि इसी बात से खफा होकर सोमवार की रात युवती अपने परिजनों के साथ उनके घर आ धमकी और गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर युवती के परिजनों ने घर में घुसकर मारपीट की। जान से मारने की धमकी देकर चले गए। तहरीर में कार्रवाई करने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...