गोरखपुर, सितम्बर 2 -- गोरखपुर। रामगढ़ताल के किनारे कुशीनगर की रहने वाली एक महिला ने अपने प्रेमी को किसी दूसरी युवती के साथ देखकर हंगामा कर दिया। देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया। पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए युवती और महिला को थाने ले गई। आधे घंटे की पंचायत बाद दोनों से प्रार्थना पत्र लेकर युवक को बुलाया। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को मंगलवार की सुबह थाने बुलाया। महिला ने बताया कि छह वर्ष से वह प्रेमी के साथ 'लिव-इन में रह रही है। युवक ने उसे धोखे में रखा। उसने बताया कि मोबाइल फोन पर युवती की फोटो और बातचीत को देख उसे संदेह हुआ। एक सप्ताह से वह उसका पीछा कर रही थी और युवती से बातचीत करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन, प्रेमी ने उसका मोबाइल नंबर ब्लाक कर रखा था। उधर, सोमवार को महिला ने प्रेमी के साथ युवती को देख लिया। बात बढ़ी तो ...