नई दिल्ली, मई 30 -- यूपी के सुलतानपुर में शिवगढ़ थाना क्षेत्र के औझी गांव में आर्केस्ट्रा देखने गए युवक की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मृतक युवक को उसकी गांव की ही प्रेमिका ने सुनसान घर में मिलने के लिए बुलाया था। उसी दौरान प्रेमिका का भाई अपने साथियों के साथ धारदार हथियार से लैस होकर पहुंचा और बहन के प्रेमी की नृशंस तरीके से हत्या कर दी। पुलिस ने युवती, उसके भाई व गांव के ही दो अन्य युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को हत्याभियुक्तों को जेल भेजने की कार्यवाही की गई। बीते सोमवार को शिवगढ़ थाना क्षेत्र के औझी गांव में मेवालाल प्रजापति के यहां बहू आगमन पर आर्केस्ट्रा था। गांव निवासी आकाश मिश्रा (24) पुत्र कर्मराज मिश्रा भी आर्केस्ट्रा देखने गया था। बताया जाता है कि रात करीब 11 बजे के आसपास गांव निवासी उसकी प्रेमिका काजल ने उ...